Skip to main content

नाकामी के लिए राज्यपाल को घेरने में जुटी कांग्रेस, राज्यसभा में की बहस की मांग



नई दिल्ली । गोवा में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने में नाकाम रही कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा की भूमिका पर सवाल उठाया है। राज्यपाल की भूमिका पर संसद में चर्चा को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच राज्यसभा में खूब गरमागरमी हुई। विपक्ष ने गोवा में राज्यपाल के कदम को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए सदन में इस मुद्दे पर बहस कराने पर जोर दिया। वहीं सरकार का कहना था कि अपना घर संभालने में नाकाम रही कांग्रेस राज्यपाल को अनावश्यक विवाद में घसीट रही है।
राज्यसभा में शून्यकाल शुरू होते ही कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने नियम 168 के तहत सदन में राज्यपाल के आचरण पर चर्चा कराने के अपने प्रस्ताव पर बहस की मांग की। उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि उनके नोटिस पर चर्चा कैसे हो, इसका फैसला सभापति करेंगे और तभी बहस होगी। इससे नाराज दिग्विजय ने कहा कि चर्चा में विलंब से गोवा में जो कुछ गलत हुआ है वह ठंडा पड़ जाएगा। राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने का मौका देने के लिए सारे-नियम कायदों की अनदेखी की है। उनका कहना था कि राज्यपाल ने केंद्र-राज्य संबंधों पर सरकारिया आयोग की सिफारिशों को भी अनदेखा किया है, जिसमें सबसे बड़ी पार्टी के इन्कार के बाद ही दूसरे बड़े दल को मौका देने की बात कही गई है।
दिग्विजय सिंह ने इसका हवाला देते हुए गोवा में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत सत्ता पक्ष के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए इस टिप्पणी को रिकार्ड से निकालने की मांग की। रविशंकर ने पलटवार करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि यहां हंगामा करने के बजाय कांग्रेस अपने घर की समस्याओं को दुरुस्त करे। सत्तापक्ष की इस टिप्पणी पर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल भी भड़क गए।
नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और जदयू नेता शरद यादव ने रविशंकर की राय को खारिज करते हुए राज्यपाल के कदमों की उचित नियमों के तहत जल्द चर्चा शुरू करने की मांग की। इस मुद्दे पर कांग्रेस के आनंद शर्मा और संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी एक-दूसरे पर तल्ख टिप्पणियां कीं। सभापति से जल्द बहस का समय तय करने के कुरियन के आश्वासन के बाद ही मामला ठंडा हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

18 सितम्बर साप्ताहिक क्विज हेतु लिंक

इस क्विज को आप सभी बच्चों से 24 सितम्बर 2021 (शुक्रवार) तक पूरा कराएं। कक्षा 1 और 2 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संदेश: क्विज़ पूरा करने के बाद, उत्तर पाने के लिए अंत में दिए गए बटन पर क्लिक करें!अंत में आपको पढ़ने के लिए विशेष गतिविधियां। मिलेंगी) सभी अध्यापक अपने विद्यालय का U-DISE कोड बच्चों के ग्रुप पर जरूर शेयर करें।  6-8 के बच्चे क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में Hello भेजें। सभी कृपया ध्यान दें – कक्षा 1 एवं 2 की क्विज का लिंक: कक्षा 1 एवं 2 की क्विज के लिए क्लिक करें, 💥💥Click Here💥💥 कक्षा 3-5 की क्विज  का लिंक: कक्षा 3 से 5 तक के क्विज के लिए क्लिक करें, 💥💥Click here💥💥 कक्षा 6-8 की क्विज का लिंक: कक्षा 6 से 8 की क्विज के लिए क्लिक करें, 💥💥Click here💥💥

अवार्ड पाकर शिक्षकों ने बढ़ाया मान

 

यूपी : 16 सितंबर से खुल सकते है आंगनबाड़ी केंद्र, प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में किए जाएंगे संचालित

 यूपी : 16 सितंबर से खुल सकते है आंगनबाड़ी केंद्र, प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में किए जाएंगे संचालित सार प्रदेश में कोरोना की पहली लहर की आहट के साथ ही मार्च 2017 के दूसरे सप्ताह से करीब 1.89 लाख  आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना की पहली लहर के दौरान ही उसी दौरान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जारी की गई। विस्तार बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों का संचालन शुरू होने के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्र भी 16 सितंबर से खुल सकते है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 सितंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों का प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में संचालन कराने की तैयारी की है। प्देश में कोरोना की पहली लहर की आहट के साथ ही मार्च 2017 के दूसरे सप्ताह से करीब 1.89 लाख  आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना की पहली लहर के दौरान ही उसी दौरान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जारी की गई। शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी स्कूलों के रूप में संचालित करने का प्रावधान किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष से ही आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी स...