Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2017

अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच को सियासी रंग दे रही 'आप': सीबीआई

नई दिल्ली। सीबीआई ने आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों को वापस करने के फैसले के खिलाफ अपील करते हुए शनिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में अपना जवाब दाखिल किया। सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि आप सरकार अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच को सियासी रंग देने का काम कर रही है।इससे पहले दिल्ली की एक विशेष अदालत ने बुधवार को सीबीआई को आदेश दिया था कि वह दिल्ली सचिवालय पर मारे गए छापे के दौरान जब्त किए गए कुछ कागजात वापस लौटाए। बीते साल 15 दिसंबर को सीबीआई ने सीएम अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर में छापा मारा था। इसके खिलाफ दिल्ली सरकार ने कोर्ट में अपील करके मांग की थी कि छापे के दौरान जब्त किए गए कुछ कागजात लौटाए जाएं।

भ्रष्टाचार खत्म करने में भारत ने चीन को पछाड़ा, डेनमार्क सबसे आगे

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार से जंग के मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के 'करप्शन परसेप्शन इंडेक्स-2015' पर भारत की रैंकिंग में जबर्दस्त उछाल आया है। भ्रष्टाचार के इस सूचकांक पर भारत बेहतर प्रदर्शन से कई पायदान ऊपर चढ़कर 2015 में 76वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि वह 2014 में 85वें और 2013 में 94वें नंबर पर था। 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से देखें तो 2013 से अब तक भारत की रैंक में 18 पायदान का सुधार हुआ है। रैंकिंग में सुधार का मतलब यह है कि देश में भ्रष्टाचार में कमी आई है। हालांकि भ्रष्टाचार को काबू करने के मामले में पड़ोसी देशों- पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल का प्रदर्शन अब भी काफी खराब है और इनकी रैंकिंग भारत से काफी पीछे है। मोदी सरकार बनने के बाद अबकी बार भारत की रैंक में 9 पायदानों का सुधार हुआ है। वहीं इस दफा कुल 38 अंक हासिल करके अपनी स्थिति में सुधार किया है। भ्रष्टाचार कम करने के मामले में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।जर्मनी की राजधानी बर्लिन स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने बुधवार

खुशहाली के मामले में भारत से कहीं आगे है पाकिस्तान, डेनमार्क है नंबर वन

नई दिल्ली (रॉयटर)। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे खुशहाल देश कौन सा है। यदि आप यह नहीं जानते हैं तो इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2017 के मुताबिक डेनमार्क दुनिया का सबसे खुशहाल देश है। उसने पिछली बार इस लिस्ट में नंबर पर मौजूद नॉर्वे को हटाकर यह खिताब हासिल किया है। संयुक्त राष्ट्र ने इस तरह की मुहिम पहली बार वर्ष 2012 में शुरू की थी। युक्त राष्ट्र की एक रपट के अनुसार, सर्वाधिक खुशहाल देशों की वैश्विक सूची में भारत 122वें पायदान पर है, जबकि आतंकवाद से त्रस्त पाकिस्तान और गरीबी से जूझ रहे नेपाल इस सूचकांक में भारत से बेहतर स्थिति में हैं। सोमवार को जारी रपट के अनुसार, भारत तीन पायदान नीचे सरक आया है, क्योंकि पिछले वर्ष यह 118वें स्थान पर था। यह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन दक्षेस के अधिकांश देशों से पीछे था। हालांकि संकटग्रस्त अफगानिस्तान 141वें स्थान पर था। दक्षेस के आठ देशों में पाकिस्तान 80 वें स्थान पर, नेपाल 99वें, भूटान 97वें, बांग्लादेश 110वें, जबकि श्रीलंका 120वें स्थान पर है। हालांकि मालदीव को विश्व खुशहाली रपट में जगह ही नहीं मिल प

तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद ने किया योगी आदित्यनाथ का समर्थन

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद व इस पार्टी के उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद ने आदित्यनाथ योगी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचित होने के बाद योगी और मौलवी दोनों को ही संवैधानिक पद पर बैठने का अधिकार है। योगी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने की आलोचना करना गलत है। जनादेश मिलने के बाद भाजपा को अपने किसी भी नेता को मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार है। योगी पांच बार सांसद रहे हैं। कुछ राजनीतिक दलों ने योगी की ताजपोशी की आलोचना की है। सुल्तान अहमद की ही पार्टी तृणमूल ने भाजपा के राजनीतिक ध्रुवीकरण के खिलाफ बसपा व सपा समेत अन्य दलों के साथ मिलकर विपक्ष का महागठबंधन बनाने की बात कही है। वहीं अहमद ने योगी को मुख्यमंत्री बनाने के भाजपा के कदम का समर्थन किया है।

एक्शन में सीएम, अखिलेश सरकार के सलाहकार बर्खास्त

लखनऊ : नई सरकार के गठन के बाद भी पदों से इस्तीफा नहीं देने वाले अखिलेश यादव सरकार के सलाहकारों और उपाध्यक्षों को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। यादव सरकार ने 80 से अधिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न विभागों में सलाहकार, उपाध्यक्ष आदि नियुक्त कर रखा था। सत्रहवीं विधानसभा के चुनाव में भाजपा को बहुमत के बाद बाद इनमें से तकरीबन 20 लोगों ने पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया था। मुख्य सचिव राहुल भटनागर से की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व सरकार में विभिन्न विभागों,सार्वजनिक निगमों, परिषदों, समितियों में प्रशासनिक व्यवस्था के तहत नियुक्तगैर सरकारी सलाहकारों, अध्यक्षों, उपाध्यक्षों एवं सदस्यों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। ऐसे लोगों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने कृषि उत्पादन आयुक्त अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, आयुक्त समाज कल्याण, अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों को निर्देश दिये हैं कि सरकार के फैसले का पालन सुनिश्चित कराया जाए। ध्यान रहे, अखिलेश यादव सरकार ने 80 से अधिक लोगों को विभिन्न विभागों में सलाहकार, उपाध्यक्ष, परिषदों में सदस्य नामित कर रखा था। विधानसभ

वोडाफोन व आइडिया के विलय से बनी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी

नई दिल्ली। मोबाइल सेवा क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियों वोडाफोन और आइडिया ने विलय की घोषणा कर दी है। समूचे दूरसंचार बाजार के साथ ही एक अरब से ज्यादा मोबाइल ग्राहकों को मिलने वाली सेवाओं पर भी इसका असर पड़ेगा। टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो के आने से शुरू हुए प्राइस वॉर का लाभ ग्राहकों को मिला। अब इन दोनों के एक होने से इनके मजबूत नेटवर्क का फायदा बेहतर फोन सेवाओं के तौर पर मिलने की उम्मीद है। ब्रिटिश फर्म वोडाफोन की भारतीय सब्सिडियरी और एवी बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया के विलय के बाद यह पूंजी व ग्राहक संख्या के आधार पर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी होगी। समूह के प्रमोटर कुमार मंगलम बिड़ला नई कंपनी के चेयरमैन होंगे। इस 23 अरब डॉलर के विलय सौदे की खबर से आइडिया सेलुलर का शेयर एक समय करीब 15 फीसद का गोता लगा गया। हालांकि बाद में एनएसई पर यह 9.62 फीसद की गिरावट के साथ 97.70 रुपये पर बंद हुआ। वोडाफोन व आइडिया की तरफ से जारी बयान से साफ है कि पूरी विलय प्रक्रिया बेहद जटिल होने वाली है। शायद इसीलिए दोनों कंपनियों ने इसके दो वर्षो में पूरा होने की बात कही है। विलय बाद बनने वाली कंपनी में वोडाफ

सर्जिकल स्ट्राइक के कमांडर को राष्ट्रपति ने दिया कीर्ति चक्र

नई दिल्ली, प्रेट्र। पिछले वर्ष सितंबर में पाकिस्तान अधिकृत गुलाम कश्मीर में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह करने वाले सर्जिकल स्ट्राइक टीम में शामिल सेना के जांबाजों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अहम सैन्य अभियान के कमांडर पैराशूट रेजिमेंट के मेजर रोहित सूरी को शांति समय का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र प्रदान किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान अदम्य बहादुरी दिखाने के लिए नायब सूबेदार विजय कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। अभियान में शामिल अन्य जवानों को भी अहम पुरस्कार दिए गए। प्रणब ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में वीर जवानों को सम्मानित किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री अरुण जेटली सहित कई अन्य मंत्री और उच्चाधिकारी मौजूद थे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान मेजर सूरी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए नजदीकी मुकाबले में दो खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया। सभी आतंकवादियों को मार गिराने का

पाकिस्तान से लौटे पीरजादों ने नहीं बताया, कहां रहे दो दिन

नई दिल्ली। निजामुद्दीन औलिया दरगाह के गायब पीरजादे सोमवार को भारत तो लौट आए, लेकिन दो दिनों तक वे कहां रहे इस रहस्य पर अभी तक पर्दा पड़ा हुआ है। सूफी दरगाह के आसिफ अली निजामी और नाजिम अली निजामी ने यह तो स्वीकार किया है कि उनसे पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की, लेकिन इस दौरान उन्हें कहां रखा गया, इसको लेकर वे कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। दोनों पीरजादे सीधे तौर पर पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को दोष नहीं दे रहे, लेकिन पाकिस्तानी समाचार पत्रों ने उन्हें भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ' व पाकिस्तान के राजनीतिक दल एमक्यूएम का एजेंट करार दिया है। दूसरी तरफ, एक प्रमुख भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने उनके पाकिस्तानी एजेंसियों के साथ संबंध होने का आरोप लगाकर स्थिति को बेहद अजीब बना दिया है। स्वदेश लौटने के कुछ ही घंटे बाद आसिफ निजामी और नाजिम निजामी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर और वीके सिंह से मुलाकात की। अभी तक दोनों के गायब होने पर काफी सक्रिय रहे विदेश मंत्रालय ने भी अब चुप्पी साध ली है। विदेश मंत्रालय के सूत्र पहले इस बात पर शक जाहिर कर

चीन ने भारत को दी धमकी, दलाई लामा के लिए रिश्ते ना करें खराब

बीजिंग, प्रेट्र। दलाई लामा के मुद्दे पर चीन ने एक बार फिर से भारत के रुख के प्रति नाराजगी जाहिर की है। उसने भारत को आगाह किया है कि वह उसकी चिंता के विषयों को तवज्जो दें अन्यथा दोनों देशों के संबंध प्रभावित हो सकते हैं। चीन ने यह बात बिहार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में दलाई लामा को आमंत्रित किये जाने पर कही है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनीइंग ने कहा, हाल के दिनों में भारत ने कई मुद्दों पर चीन की मान्यताओं और आपत्तियों को सम्मान नहीं दिया है। इस तरह के मामलों में भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले बौद्ध सम्मेलन में दलाई लामा का आमंत्रण भी शामिल है। यह भी पढ़ें- पाक से लौटे सूफियों ने खोले राज, जानें कराची में लापता होने की दास्तां चीन भारत के इस कदम को सख्ती से अस्वीकार करता है और उसका विरोध करता है। प्रवक्ता ने कहा, हमारा अनुरोध है कि भारत दलाई लामा और उनके साथियों के अलगाववादी व्यवहार को पहचाने और तिब्बत व उससे जुड़े विषयों का सम्मान करे। भारत द्विपक्षीय संबंधों के हित में चीन को चिंतित करने वाले मामलों को न उभारे। उल्लेखनीय है कि बिहार के राजगीर में आयो

“हमने उसे आज़ाद छोड़ दिया था मुसलमानों को गाली देने, डराने, मारने… तभी तो आज CM बन पाया”

रविवार को लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने। उत्तर प्रदेश के चुनावी अभियान के दौरान अपने विरोधी की कड़वी प्रतिद्वंद्विता के बावजूद चुनावी मनमुटाव से ऊपर उठकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश और उनके पिता मुलायम ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। कांशीराम स्मृति उपवन में चल रहे इस आयोजन में लगभग 90 मिनट बाद पिता-पुत्र… मुलायम सिंह यादव और आखिलेश यादव की जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए आगे बढ़ी और प्रसन्नतापूर्वक एक दूसरे से मिलते हुआ देखा गया। बेहद गर्मजोशी दिखाते हुए पीएम मोदी ने अखिलेश से हाथ मिलाया और उनके कंधों को थपथपाया। उन्होंने मुलायम के हाथों को भी अपने हाथों में लिया, इस दौरान पीएम मोदी के कान में मुलायम सिंह को कुछ फुसफुसाते हुए देखा गया था। मुलायम सिंह यादव की बात सुनने के लिए पीएम मोदी ने अपना कान आगे किया। तब पीएम मोदी के कान में फुसफुसाते हुए मुलायम सिंह की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ‘जनता का रिपोर्टर’ ने अपने पाठकों से ये अनुमान लगाने के लिए कहा कि आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण सम

योगी आदित्यनाथ के CM बनने के बाद मुसलमानों ने जो कहा, चौंक जाओगे आप

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य के कई लोगो में भय है कि कट्टर हिंदुत्ववादी छवि वाले योगी के आने के बाद राज्य का माहौल खराब हो जाएगा. इस बारे में जब उत्तर प्रदेश राज्य के मुस्लिमो से सवाल किया तब कुछ इस तरह के जवाब मिले. एक व्यक्ति ने कहा कि ये सांप्रदायिक बातें करते है. 19 प्रतिशत वोटर है जो मुसलमान है तो उनके बारे में सोचना चाहिए, उनकी एजुकेशन और नौकरी के बारे में सोचना चाहिए. ये जो मुस्लिम विरोधी है कट्टर है इस छवि को उनसे दूर करना चाहिए. मुस्लिम के दिल में मौजूद भय को निकलना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया है और कई देश है जिनकी आबादी उत्तरप्रदेश राज्य से कम है इसलिए जरूरी है जब भी वह भाषण दे इस भय को दूर करने की कोशिश करे. इसी सवाल पर रहवासी आबिद ने कहा, 1952 के बाद 31 मुख्यमंत्री आए मगर मुस्लिमो के लिए कुछ नहीं किया. सब वोट बैंक बनके डराते है, प्रदेश में हम मुस्लिम के लिए कुछ करे, मुस्लिम बेरोजगार है.उन्हें नौकरी मिले. प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है उसे दूर करे. जब उनसे पूछा गया कि उनकी छवि कट्टर है तब जवाब मिला, यह पद मुख्यमंत्री का पद ऐसा है की उन्हें सब को साथ

यूपी की कमान योगी के हाथों में सौंपने से पाक मीडिया में मची हलचल

। उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में देने की खबर ने पाकिस्तान में भी हलचल पैदा कर दी है। वहां के एक प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी वेबसाइट पर इसको प्रमुखता दी है। अपनी खबर में डॉन ने योगी को 'कट्टरपंथी हिंदू' और 'मुस्लिम विरोधी' करार दिया है। अखबार ने लिखा है कि 'हिंदू कट्टरपंथी' को भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया है। अखबार ने लिखा कि योगी आदित्यनाथ अपने कट्टर हिंदू विचारों और मुस्लिम विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं। योगी अपने समर्थकों में अल्पसंख्यकों के खिलाफ तीखे बयानों के लिए लोकप्रिय हैं। अखबार ने यूपी के चुनाव प्रचार के दौरान योगी द्वारा हिंदुओं के साथ अन्याय का मुद्दा उठाया। वह धर्म परिवर्तन, घर वापसी जैसे विवादित मुद्दों के लिए जाने जाते हैं।                वहीं पाकिस्तान के एक अन्य अखबार 'द न्यूज' ने लिखा है कि मुस्लिम विरोधी कट्टरपंथी को यूपी का सीएम बनाया गया। इसमें लिखा है कि योगी मुसलमानों के खिलाफ अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं। कहा कि योगी पर धर्मांतरण कराने का भी आरोप है। वहीं योगी पर

... तो योगी के साथ लखनऊ जाएगी प्यारी बिल्ली और कालू

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद गोरखपुर स्थित मंदिर में उनके आगमन की बेसब्री से प्रतीक्षा हो रही है। यूं तो अभी तक योगी की ओर से गोरखनाथ मंदिर में कर्मचारियों को कोई निर्देश नहीं मिला है लेकिन इस बात को लेर तैयारी हो रही है कि वह लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास में कौन-कौन सी चीजें गोरखपुर से ले जाना चाहेंगे। उनकी प्रिय बिल्ली और कुत्ता कालू संभव है कि उनके साथ लखनऊ के सरकारी आवास में भी रहे। दरअसल योगी बाहरी दुनिया में भले ही सख्त मिजाज वाले माने जाते हों, लेकिन उनका निजी जीवन उतना ही आम है, जितना कि किसी आम आदमी का। योगी आदित्यनाथ को पशु-पक्षियों से बेहद लगाव है। गोरखनाथ मंदिर में एक बिल्ली है, जो योगी के साथ ही भोजन करती है। मंदिर के लोग बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखपुर में रहते हैं तो वह बिल्ली खाने के वक्त उनका इंतजार करती रहती है। इस बिल्ली को खीर पसंद है, इसलिए रोजाना खाने के वक्त इसका इंतजाम किया जाता है। यही नहीं लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता कालू पूरे आश्रम का रखवाला कहा जाता है। यह कालू योगी को बहुत पसंद है। आश्रम में भीड़ कितनी

नाकामी के लिए राज्यपाल को घेरने में जुटी कांग्रेस, राज्यसभा में की बहस की मांग

नई दिल्ली । गोवा में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने में नाकाम रही कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा की भूमिका पर सवाल उठाया है। राज्यपाल की भूमिका पर संसद में चर्चा को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच राज्यसभा में खूब गरमागरमी हुई। विपक्ष ने गोवा में राज्यपाल के कदम को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए सदन में इस मुद्दे पर बहस कराने पर जोर दिया। वहीं सरकार का कहना था कि अपना घर संभालने में नाकाम रही कांग्रेस राज्यपाल को अनावश्यक विवाद में घसीट रही है। राज्यसभा में शून्यकाल शुरू होते ही कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने नियम 168 के तहत सदन में राज्यपाल के आचरण पर चर्चा कराने के अपने प्रस्ताव पर बहस की मांग की। उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि उनके नोटिस पर चर्चा कैसे हो, इसका फैसला सभापति करेंगे और तभी बहस होगी। इससे नाराज दिग्विजय ने कहा कि चर्चा में विलंब से गोवा में जो कुछ गलत हुआ है वह ठंडा पड़ जाएगा। राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने का मौका देने के लिए सारे-नियम कायदों की अनदेखी की है। उनका कहना था कि राज्यपाल ने केंद्र-राज्य संबंधों पर सरकारिया आयोग की सिफारिशों को भी अनदे

चीन सीमा पर बनेगी हेलीकॉप्टर यूनिट

फाइल फोटो उत्तरकाशी। चीन के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव के बीच भारत ने अपनी सीमाओं को अभेद्य बनाने की कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही वायुसेना की हेलीकॉप्टर यूनिट उत्तरकाशी में तैनात कर दी जाएगी। इसके तहत सोमवार को वायुसेना, सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के अधिकारियों ने इनर लाइन में आने वाले हर्षिल क्षेत्र का निरीक्षण किया। उत्तराखंड में 345 किलोमीटर लंबी सीमा चीन से सटी है। इसमें से 133 किलोमीटर उत्तरकाशी जिले में है। सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी आइटीबीपी के पास है। सामरिक दृष्टि से संवेदनशील इस जिले में लंबे समय से सीमा सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2013 में वायुसेना ने उत्तरकाशी के पास चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर परीक्षण उड़ान भरी थी। उस वक्त यहां पहली बार एयरफोर्स का सीजे-हरक्यूलिस विमान उतारा गया।  बीते वर्ष सितंबर 2016 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके तत्काल बाद आइटीबीपी ने सीमा पर नेलांग, नागा और सोनम चौकियों पर युद्धाभ्यास भी किया था। नवंबर 2016 में तत्कालीन

मायावती ने बताया, क्यों किया शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार

  फाइल फोटो लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर आज आरोप लगाया कि उसने उत्तर प्रदेश के पिछड़े और ब्राहमण समाज के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. ओबीसी, ब्राहमणों के साथ विश्वासघात उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में आदित्यनाथ योगी और उनके सहयोगियों के शपथ लेने के तुरंत बाद मायावती ने कहा, ‘वर्तमान में भाजपा ने अपने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के एजेंडे पर चलकर खासकर उत्तर प्रदेश में ओबीसी (अन्य पिछडा वर्ग) और ब्राहमणों के साथ विश्वासघात किया है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने क्षत्रिय समाज के योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया जबकि इस बार चुनाव में उन्होंने पिछडी जाति से आने वाले भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को आगे कर किसी ना किसी रूप में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन देकर ओबीसी वोट बटोरा। वोट लेने के लिए किया गुमराह चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में जाने को ईवीएम की गडबडी करार दे चुकीं मायावती ने कहा, ‘ब्राहमण समाज नाराज ना हो तो (भाजपा ने) ये बोल दिया कि मौर्य को आगे कर पिछडों वोट ले लेंगे और फिर ब्राहमण को मुख्यमंत्री बना देंगे. भाजपा

यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक, बोले- कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता

फाइल फोटो लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सूबे की कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी मंशा जाहिर करते हुए आज आला अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है. वरिष्ठ अधिकारियों संग योगी आदित्यनाथ की बैठक गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पण्डा और पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि कानून-व्यवस्था उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है और इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा. इलाहाबाद में बसपा के एक नेता की हत्या के मामले का भी संज्ञान लिया गया. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मुलाकात करने वीवीआईपी गेस्ट हाउस गये. शर्मा ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि वह बस शिष्टाचार भेंट करने गये थे. उन्होंने कहा कि जनता के लिये पूरी शक्ति से काम करेंगे. काम धरातल पर दिखे, इसके लिये प्रयास करेंगे. हमें पांच साल एक्शन करना होगा. महकमों का आबंटन जल्द हो जाएगा उपमुख्यमंत्री मौर्य ने सरकार बनने के दिन रात 12 बजे से पहले प्रदे

CM बनते ही योगी आदित्यनाथ ने वादों पर काम करना शुरू किया, इलाहाबाद में दो बूचड़खाने सील

                         फाइल फोटो। लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है. उनके सीएम बनते ही प्रशासन हरकत में आ गया और रविवार को इलाहाबाद में दो बूचड़खानों को सील कर दिया. यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक, बोले- कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता प्रशासन ने सील किए दो बूचड़खाने रविवार रात करेली पुलिस पुलिस की मौजूदगी में अटाला और नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में मानक के विपरीत चल रहे स्लाटर हाउस को ताला लगाकर बंद करने के बाद सील कर दिया. शहर में अटाला के साथ रामबाग और नैनी के बूचड़खानों को बंद करने का आदेश एनजीटी पहले ही दे चुका है. आदित्यनाथ को उचित अवसर दिए बिना उनकी आलोचना करना अनुचित: नायडू 250 से ज्यादा अवैध बूचड़खाने शहर में करेली स्थित अटाला और कीडगंज के रामबाग में दो तथा नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में बूचड़खाने हैं. मई 2016 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. प्रदेश में 250 से ज्यादा अवैध बूचड़खाने चिन्हित किए गए

World's Longest Banner In Shravasti

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में बनाया गया विश्व रिकॉर्ड..*जनपद श्रावस्ती में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज 25 फरवरी 2017 को 4 किलोमीटर लंबे बैनर के साथ 5 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती श्रीमती दीपिका चतुर्वेदी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया.. इससे पहले कुछ दिन पूर्व कानपुर देहात ने 3 किलोमीटर लम्बा बैनर बनाकर *मोस्ट पर्सन हैंडलिंग दी बैनर* का रिकॉर्ड बनाया था.. इस दौरान करीब 8500 लोग उपस्थित रहे.. यह श्रृंखला भिनगा रोडवेज बस स्टॉप से लेकर खरगौरा मोड़ तक बनाई गई.. जिसमें जनपद के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं/अनुदेशकों/शिक्षामित्रों/प्रेरकों/अनुचरों के साथ आंगनवाड़ी के लोग भी सम्मिलित हुए.. इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करनेहेतु अपील किया... और लोकतंत्र के बारे में विस्तार से समझाया.. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी लोगों को रैली के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया... इस दौरान जिलाएवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित रहे..