Skip to main content

सर्जिकल स्ट्राइक के कमांडर को राष्ट्रपति ने दिया कीर्ति चक्र

नई दिल्ली, प्रेट्र। पिछले वर्ष सितंबर में पाकिस्तान अधिकृत गुलाम कश्मीर में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह करने वाले सर्जिकल स्ट्राइक टीम में शामिल सेना के जांबाजों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अहम सैन्य अभियान के कमांडर पैराशूट रेजिमेंट के मेजर रोहित सूरी को शांति समय का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान अदम्य बहादुरी दिखाने के लिए नायब सूबेदार विजय कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। अभियान में शामिल अन्य जवानों को भी अहम पुरस्कार दिए गए।
प्रणब ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में वीर जवानों को सम्मानित किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री अरुण जेटली सहित कई अन्य मंत्री और उच्चाधिकारी मौजूद थे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान मेजर सूरी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए नजदीकी मुकाबले में दो खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया।
सभी आतंकवादियों को मार गिराने का मिशन पूरा करने बाद ही जवानों की टीम उनके नेतृत्व में अपने ठिकाने पर सकुशल लौटी। इसी प्रकार नायब सूबेदार विजय ने भी जान की परवाह किए बगैर दहशतगर्दो के ठिकाने को तबाह किया और दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा।

Comments

Popular posts from this blog

18 सितम्बर साप्ताहिक क्विज हेतु लिंक

इस क्विज को आप सभी बच्चों से 24 सितम्बर 2021 (शुक्रवार) तक पूरा कराएं। कक्षा 1 और 2 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संदेश: क्विज़ पूरा करने के बाद, उत्तर पाने के लिए अंत में दिए गए बटन पर क्लिक करें!अंत में आपको पढ़ने के लिए विशेष गतिविधियां। मिलेंगी) सभी अध्यापक अपने विद्यालय का U-DISE कोड बच्चों के ग्रुप पर जरूर शेयर करें।  6-8 के बच्चे क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में Hello भेजें। सभी कृपया ध्यान दें – कक्षा 1 एवं 2 की क्विज का लिंक: कक्षा 1 एवं 2 की क्विज के लिए क्लिक करें, 💥💥Click Here💥💥 कक्षा 3-5 की क्विज  का लिंक: कक्षा 3 से 5 तक के क्विज के लिए क्लिक करें, 💥💥Click here💥💥 कक्षा 6-8 की क्विज का लिंक: कक्षा 6 से 8 की क्विज के लिए क्लिक करें, 💥💥Click here💥💥

मिशन प्रेरणा की e-पाठशाला के अंतर्गत आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा

 

यू-डायस प्रपत्रों में भरे गए आंकड़ों की जांच हेतु जनपद वार नोडल अधिकारी नामित, क्लिक कर देखें आदेश