Skip to main content

योगी आदित्यनाथ के CM बनने के बाद मुसलमानों ने जो कहा, चौंक जाओगे आप


योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य के कई लोगो में भय है कि कट्टर हिंदुत्ववादी छवि वाले योगी के आने के बाद राज्य का माहौल खराब हो जाएगा. इस बारे में जब उत्तर प्रदेश राज्य के मुस्लिमो से सवाल किया तब कुछ इस तरह के जवाब मिले. एक व्यक्ति ने कहा कि ये सांप्रदायिक बातें करते है. 19 प्रतिशत वोटर है जो मुसलमान है तो उनके बारे में सोचना चाहिए, उनकी एजुकेशन और नौकरी के बारे में सोचना चाहिए. ये जो मुस्लिम विरोधी है कट्टर है इस छवि को उनसे दूर करना चाहिए. मुस्लिम के दिल में मौजूद भय को निकलना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया है और कई देश है जिनकी आबादी उत्तरप्रदेश राज्य से कम है इसलिए जरूरी है जब भी वह भाषण दे इस भय को दूर करने की कोशिश करे.
इसी सवाल पर रहवासी आबिद ने कहा, 1952 के बाद 31 मुख्यमंत्री आए मगर मुस्लिमो के लिए कुछ नहीं किया. सब वोट बैंक बनके डराते है, प्रदेश में हम मुस्लिम के लिए कुछ करे, मुस्लिम बेरोजगार है.उन्हें नौकरी मिले. प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है उसे दूर करे. जब उनसे पूछा गया कि उनकी छवि कट्टर है तब जवाब मिला, यह पद मुख्यमंत्री का पद ऐसा है की उन्हें सब को साथ लेके चलना ही पड़ेगा. यह सवाल भी किया कि उनकी छवि को लेकर डर और भय तो नहीं है. इस सवाल पर जवाब दिया है कि डर तो किसी को भी लेकर हो सकता है. अब हर कोई डर कर जीने लगे तो फिर क्या हो सकता है.
फैजान खान नामक व्यक्ति ने कहा कि अब उन्हें मुस्लिम विरोधी छवि से उभर कर बाहर आ जाना चाहिए. बीजेपी की नीति है यदि उन्हें मुख्यमंत्री पसन्द नही आया तो वह 6 महीने में बदल देते है. सबसे पहले वह यह भरोसा दिलाये कि राज्य का माहौल ख़राब नहीं होगा हमें तो अभी तक यही पता नहीं चला कि योगी आदित्यनाथ को बयान देने के अलावा और कुछ चीजे आती है. साथ ही ईसार अहमद ने कहा कि भय किसी का नहीं है, हिन्दू-मुस्लिम बाद में है पहले हिंदुस्तानी है तो हिंदुस्तानी होने का कर्तव्य उन्हें निभाना होगा.

Comments

Popular posts from this blog

18 सितम्बर साप्ताहिक क्विज हेतु लिंक

इस क्विज को आप सभी बच्चों से 24 सितम्बर 2021 (शुक्रवार) तक पूरा कराएं। कक्षा 1 और 2 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संदेश: क्विज़ पूरा करने के बाद, उत्तर पाने के लिए अंत में दिए गए बटन पर क्लिक करें!अंत में आपको पढ़ने के लिए विशेष गतिविधियां। मिलेंगी) सभी अध्यापक अपने विद्यालय का U-DISE कोड बच्चों के ग्रुप पर जरूर शेयर करें।  6-8 के बच्चे क्विज अभ्यास शुरू करने के लिए चैट में Hello भेजें। सभी कृपया ध्यान दें – कक्षा 1 एवं 2 की क्विज का लिंक: कक्षा 1 एवं 2 की क्विज के लिए क्लिक करें, 💥💥Click Here💥💥 कक्षा 3-5 की क्विज  का लिंक: कक्षा 3 से 5 तक के क्विज के लिए क्लिक करें, 💥💥Click here💥💥 कक्षा 6-8 की क्विज का लिंक: कक्षा 6 से 8 की क्विज के लिए क्लिक करें, 💥💥Click here💥💥

अवार्ड पाकर शिक्षकों ने बढ़ाया मान

 

यूपी : 16 सितंबर से खुल सकते है आंगनबाड़ी केंद्र, प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में किए जाएंगे संचालित

 यूपी : 16 सितंबर से खुल सकते है आंगनबाड़ी केंद्र, प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में किए जाएंगे संचालित सार प्रदेश में कोरोना की पहली लहर की आहट के साथ ही मार्च 2017 के दूसरे सप्ताह से करीब 1.89 लाख  आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना की पहली लहर के दौरान ही उसी दौरान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जारी की गई। विस्तार बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों का संचालन शुरू होने के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्र भी 16 सितंबर से खुल सकते है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 सितंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों का प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में संचालन कराने की तैयारी की है। प्देश में कोरोना की पहली लहर की आहट के साथ ही मार्च 2017 के दूसरे सप्ताह से करीब 1.89 लाख  आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना की पहली लहर के दौरान ही उसी दौरान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जारी की गई। शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी स्कूलों के रूप में संचालित करने का प्रावधान किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष से ही आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी स...