इंडियन Determination |
Allahabad University इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आइआर सिद्दीकी का कहना है कि नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया के लिए एजेंसी फाइनल कर ली गई है। कुलपति की तरफ से अनुमति मिल गई है। आज प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि घोषित की जाएगी।
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए सत्र में दाखिले के लिए 11 सितंबर से छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि तीन अक्टूबर तय की गई है। प्रवेश परीक्षा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा प्रयागराज के अलावा लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, बरेली, आजमगढ़, पटना, भोपाल और नई दिल्ली में आयोजित कराई जाएगी। यहां आनलाइन और आफलाइन दोनों मोड में परीक्षा कराई जाएगी। हालांकि, बंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद, गुवाहाटी, जयपुर और तिरुवनंतपुरम में यह प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इवि) में नए सत्र 2001-22 में प्रवेश की तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेश परीक्षा के लिए सितंबर में आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की कवायद कर रहा है। प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए एजेंसी फाइनल हो गई है। आज यानी शुक्रवार को नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि एवं प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीछे चल रही है प्रवेश प्रक्रिया
सत्र 2020-21 के मुकाबले 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया काफी पीछे चल रही है और इसी वजह से सत्र भी तेजी से पिछड़ रहा है। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सभी विश्वविद्यालयों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि कोविड-19 के कारण एनटीए परीक्षा के आयोजन को लेकर काफी समय तक कोई निर्णय नहीं ले सका। विश्वविद्यालय प्रशासन के पास कोई रास्ता नहीं था। उसे एनटीए से जवाब मिलने का इंतजार था। ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ठप पड़ रही।
केंद्रीय मंत्री ने लिया फैसला
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आने के बाद निर्णय लिया गया कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय पूर्व की भांति अपने स्तर से प्रवेश परीक्षा करा लें। हालांकि इस बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेश परीक्षा के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर चुका था। शिक्षा मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के तय हो गया कि सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्तर से कराएगा।
एजेंसी चयन में हुई देरी
अगस्त के पहले हफ्ते में टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन होना था लेकिन आवेदनों की संख्या कम होने के कारण टेंडर नहीं खुला। बाद में एजेंसी का चयन किया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आइआर सिद्दीकी का कहना है कि एजेंसी फाइनल कर ली गई है। कुलपति की तरफ से अनुमति मिल गई है। अब आज प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि घोषित की जाएगी।
Comments
Post a Comment